वार्ड 23 में शहर को जगमग रखने वाले ईईएसएल के कर्मचारियों को किया सम्मानित

लॉक डाउन में भी दिन रात विधुत व्यवस्था ठीक करने में जुटे हुए है ईईएसएल कर्मचारी


हाथरस। कोरोना संक्रमण के खतरे के बीच बहुत से कोरोना कर्मवीर जनता की निगाहों के बीच कार्य कर रहे है वहीं बहुत से कर्मवीर ऐसे है जो  दिन रात जनता की सेवा में जुटे हुए है। विधुत विभाग कर्मचारी और  नगर पालिका हाथरस के विधुत अनुभाग एवँ ईईएसएल के कर्मचारी भी इस संक्रमण के समय निडर होकर विधुत व्यवस्थाए दुरूस्त करने में लगे हुए है और लॉक डाउन में भी शहर को रोशन रखने का कार्य कर रहे है।
ऐसे ही कर्मवीर ईईएसएल के कर्मचारी जितेंद्र कुमार एवँ वीरेंद्र का आज वार्ड 23 में सभासद अंजली शर्मा ने पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया। वहीं समाजिक कार्यकर्ता आशीष सेंगर एवँ रेवेन्यू बार के पूर्व अध्यक्ष राकेश चौधरी एडवोकेट ने अंग वस्त्र उडाकर कर्मचारियों को मिष्ठान खिलाया। इस अवसर पर रेवेन्यू बार के पूर्व अध्यक्ष राकेश चौधरी एडवोकेट ने ईईएसएल के कर्मचारियों के कार्यो की भूरी भूरि प्रसंशा करते हुए सराहना की। सामाजिक कार्यकर्ता आशीष सेंगर ने ईईएसएल के कर्मचारियों को कोरोना योद्धा बोलकर उत्साहबर्धन किया। उन्होंने कर्मचारियों को शारिरिक दूरी का पालन करने एवं सुरक्षित रहकर कार्य करने की सलाह दी। इस पर ईईएसएल कर्मचारियों ने कहा कि वह लाइट खराब होने की सूचना पर तुरन्त दौड़ पड़ते है। कार्य करते समय पूरी सावधानी बरतते है ।निरन्तर हाथों को सेनेटाइज  करते है और मास्क भी पहनते है। इस अवसर पर पवन चौधरी ,सोवित चौधरी ,विनय कुमार सिंह ,हरीश सेंगर उपस्थित रहे।