हाथरस। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ बृजेश राठौर ने बताया है कि कोविड-19 रोगी निकलने के कारण 2 रोगीयों के घर के आसपास के 108 मोहल्लों के 9006 घरों 108 में स्वास्थ्य स्क्रीनिग पूरी की aजा चुकी है। आज 30 टीम व 5 सुपरवाइज़र लगा कर 3814 घरो को स्क्रीनिग की गई जिसमे 13 लोगो में बुखार, खांसी , जुकाम के लक्षण दिखाई दिए है। डब्ल्यूएचओ के मानकों के आधार पर , जिस स्थान पर रोगी रह रहा था (एपी सेंटर) , उस स्थान के 1 किलोमीटर के रेडियस के एरिया( कंटेनमेंट ज़ोन) में एरिया सर्विलेंस कराया जाता है कि किन्हीं लोगों को कोरोना से संबंधित लक्षण तो नहीं दिखाई दे रहे हैं। पिछले 2 दिन में 40 लोगो में लक्षण मिले , जिनकी डॉक्टरों द्वारा दोबारा जांच की जा रही है। आज 13 लक्षण सहित निकले लोगों की भी नियम नियमानुसार जांच की जाएगी। इसके अलावा तीसरे कोरोना पॉजिटिव रोगी के घर के आसपास के क्षेत्रों में स्क्रीनिंग का काम कल से शुरू होगा जो कि 2 दिन में 3814 घरों को 30 और 5 सुपरवाइजर द्वारा जांचा जाएगा।
आगरा जनपद में से ड्यूटी करके आए 48 पुलिस जवानों को भी सेंट फ्रांसिस में क्वॉरेंटाइन किया गया है तथा उनकी जांच की जा रही है। आरपीएम में 22 लोगों को जांच की है। लॉर्ड कृष्णा में 22 लोगों को जांच कर उनको होम कोरन्टीन किया गया है। दून पब्लिक स्कूल से भी 8 लोगों की जांच कर उन्हें होम क्वॉरेंटाइन होने के लिए कहा गया है। तहसील से जाने वाले 15 प्रवासी लोगों की जांच की गई है ताकि वह अपने घर लौट सकें।
3814 घरो में की गई स्क्रीनिग में 13 लोगो में बुखार, खांसी , जुकाम के मिले लक्षण