मानक के अनुसार राशन वितरण न करने वाले कोटेदारों के खिलाफ कडी कार्यवाही करने के निर्देश

हाथरस। खाद्य सुरक्षा नियमावली के अन्तर्गत गठित जिला स्तरीय सतर्कता समिति की बैठक जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार की अध्यक्षता में की गयी।
       बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने मानक के अनुसार राशन वितरण न करने वाले कोटेदारों के खिलाफ कडी कार्यवाही करने के निर्देश दिये साथ ही साथ उन्होनें जिला पूर्ति अधिकारी को सभी दुकानों का मौके पर जाकर निरीक्षण करने के निर्देश दिये। उन्होनें कहा कि लगातार जिन कोटेदारों के खिलाफ शिकायत प्राप्त हो रही हैं उनको चिन्हित करते हुये नोटिस देने के निर्देश दिये।
       जिला पूर्ति अधिकारी सुरेन्द्र यादव ने बताया कि वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार शहरी क्षेत्र में जनसंख्या 332693 तथा ग्रामीण क्षेत्र में जनसंख्या 1232015 है। जिसमें से शहरी क्षेत्र में कुल 47252 कार्ड धारक तथा ग्रामीण क्षेत्र में 242888 कार्ड धारक हैं। शहरी क्षेत्र में कुल 208629 यूनिट एवं ग्रामीण क्षेत्र में 9682251 यूनिट हैं। उन्होनें बताया कि मुखिया सहित आधार फीडिंग शहरी क्षेत्र में 93.66 प्रतिशत तथा मुखिया की 99.90 प्रतिशत है। इसी प्रकार ग्रामीण क्षेत्र में मुखिया सहित आधार फीडिंग 96.79 तथा मुखिया का आधार फीडिंग 99.70 प्रतिशत है। शहरी क्षेत्र में आधार सीडिंग 94.86 प्रतिशत तथा ग्रामीण क्षेत्र में 93.13 प्रतिशत आधार सीडिंग का कार्य किया गया है। जिलाधिकारी ने आधार फीडिंग तथा आधार सीडिंग के कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिये। रिक्त दुकानों की संख्या शहरी क्षेत्र में 01 तथा ग्रामीण क्षेत्र में 13 है। जिसमें ग्रामीण क्षेत्र 04 उचित दर दुकानों पर मा0 न्यायालय का स्थगन आदेश प्राप्त है, 03 उचित दर दुकानों पर चयन समिति की तिथि निर्धारित है तथा नगरीय क्षेत्र की रिक्त 01 दुकान पर विज्ञापन की कार्यवाही प्रचलन में है। जिलाधिकारी ने सोशल आॅडिट तथा प्राॅक्सी के माध्यम से किये गये वितरण एवं प्रवर्तन कार्य के बारे में जानकारी ली।  जिला पूर्ति अधिकारी ने बताया कि 113 दुकानों पर सोशल आॅडिट सम्पन्न किया जा चुका है। माह जनवरी 2020 में नगरीय क्षेत्र में 1.54 प्रतिशत तथा ग्रामीण क्षेत्र में 4.03 प्रतिशत प्राॅक्सी के माध्यम से खाद्यान्न वितरण किया गया है। प्राॅक्सी वितरण की जाॅच में पायी गयी अनियमितताओं के लिये 06 उचित दर विक्रेताओं से 11000 रूपये प्रतिभूति जब्त की कार्यवाही की गयी है।
         इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 जे0पी0सिंह, मुख्य चिकित्साधिकारी बृजेश राठौर, जिला विकास अधिकारी अवधेश कुमार यादव, जिला कार्यक्रम अधिकारी डी0के0सिंह, पूर्व विधायक मा0 सुरेश प्रताप गाॅधी सम्बन्धित अधिकारीगण एवं समिति के सदस्य उपस्थित रहे।