जिलाधिकारी ने किया तहसील सासनी तथा तहसील सादाबाद में स्टांप वाद की कमी के संबंध में मौके पर जाकर स्थलीय निरीक्षण

हाथरस। प्राप्त शिकायतो के आधार पर जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार ने आज तहसील सासनी तथा तहसील सादाबाद में स्टांप वाद की कमी के संबंध में मौके पर जाकर स्थलीय निरीक्षण किया।
      सर्वप्रथम जिलाधिकारी ने रमेश गिरी वाहक रजत गर्ग द्वारा स्थित मौजा महमूदपुर बरसे के गाटा संख्या 360 का मौका मुआयना किया। जिलाधिकारी द्वारा प्रभावी मूल्यांकन करने पर पाया गया कि वास्तविक लागत मूल्य से कम के स्टांप लगाए गए हैं जिस पर जिलाधिकारी ने क्रेता को निर्देश दिया कि 3 दिन के अंदर चालान के माध्यम से शेष धनराशि को जमा कराना सुनिश्चित करें। यदि उनके द्वारा शेष धनराशि को जमा नहीं कराया गया तो स्टांप की दर का निर्धारण करते हुए संबंधित के खिलाफ आवश्यक कार्यवाही की जायेगी। इसके पश्चात जिलाधिकारी ने संजय उपाध्याय व राहुल प्रताप आदि वाहक श्रीमती मंगलेश देवी द्वारा स्थित मौजा विजय हारी क्षेत्रफल 41.13 वर्ग मीटर की दुकान का निरीक्षण किया। दुकान का मौजा संजय कॉलोनी अंदर नगर पंचायत सीमा के अंदर स्थित है। जिलाधिकारी द्वारा प्रभावी मूल्यांकन करने पर सही पाया गया। इसी प्रकार जिलाधिकारी ने श्रीमती अंजना जैन बाहक सुरेंद्र कुमार स्थित मौजा नगला विजया रकवा 0.843 हेक्टेयर का निरीक्षण किया। जिसमें से निरीक्षण के दौरान पाया गया कि कृषि योग्य भूमि को आबादी में गलत तरीके से दर्शाया गया है। जिलाधिकारी द्वारा प्रभावी मूल्यांकन किया गया जो कि वास्तविक में सही पाया गया कि कृषि योग्य भूमि को आबादी में गलत तरीके से दर्शाया गया है। जिस पर जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारी सासनी हर शंकर यादव को निर्देश दिए कि किसी भी व्यक्ति पर गलत तरीके से अथवा अनुचित तरीके से उत्पीड़न ना किया जाए एवं स्टैंप ड्यूटी निश्चित मानक के अनुसार लगाए जाना सुनिश्चित करें।  
            तहसील सादाबाद में देवेंद्र मोहन गुप्ता बहक दान ग्रह प्रदीप मोहन गुप्ता की संपत्ति जो कि सादाबाद हाथरस मार्ग पर विनोवा नगर चैराहे से एसडीएम कोर्ट के मध्य स्थित है।
जिसमें कुल भूमि का मूल्यांकन 7000 रू0 प्रति वर्ग मीटर एवं निर्मित क्षेत्र का मूल्यांकन 15000 रू0 प्रति वर्ग मीटर की दर से मूल्यांकन करने के बाद दो 2/3 भाग की कीमत का स्टांप लिया जाना था। जिलाधिकारी द्वारा प्रभावी मूल्यांकन करने पर पाया गया कि वास्तविक लागत मूल्य से कम के स्टांप लगाए गए हैं। इसी प्रकार महेश चंद्र महक राजीव कुमार द्वारा स्थित ग्राम बिसावर तहसील सादाबाद के कृषि भूमि गाटा संख्या 4066/2 का विक्रय एवं मालियत के संबंध में प्राप्त शिकायत के आधार पर जिलाधिकारी ने मौके पर जाकर निरीक्षण किया। जिसमें जिलाधिकारी द्वारा प्रभावी मूल्यांकन करने पर पाया गया कि कृषि भूमि को गलत तरीके से आवंटित किया गया है।