संवादाता शशिपाल सिंह
हाथरस / सासनी। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा अपराध मुक्त प्रदेश के निर्देश में सासनी कोतवाली पुलिस ने पुलिस कप्तान गौरव बंसवाल के निर्देशन और सीओ रामशब्द यादव के नेतृत्व में चलाए जा रहे अपराधी तलाश और अपराध नियंत्रण अभियान के तहत चैकिंग के दौरान गंदा नाला पुलिया के निकट से एक युवक को मय छुरा के गिरफ्तार कर उसके खिलाफ कार्रवाई कर जेल भेजा है।
एसएचओ अश्वनी कौशिक , कस्बा इंचार्ज एसआई मनोज शर्मा और हमराह कांस्टेबिल गौरवपुरी के साथ गुरूवार की देर शाम गंदा नाला पुलिया की ओर गश्त पर थे, तभी उन्हें मुखविर की सूचना मिली कि एक युवक हाथ में छुरा लिए किसी घटना को अंजाम देने की फिराक में खडा है। पुलिस ने सूचना के आधार पर युवक को पकड लिया और कोतवाली ले आई। जहां उसकी जामा तलाशी में उसके पास एक अदद छुरा बरामद किया। पुलिस ने युवक के खिलाफ आम्र्स एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृतकर जेल भेजा है। पूछताछ में युवक ने पुलिस केा अपना नाम संदीप कुमार पुत्र बनवारी लाल निवासी मौहल्ला छिपैटी बताया है।