हाथरस । वरिष्ठ कोषाधिकारी, ने बताया है कि कोषागार एवं पेंशन आगरा द्वारा जनपद कोषागार हाथरस का दो दिवसीय विस्तृत निरीक्षण दि0 07.01.2020 से 08.01.2020 तक किया गया। निरीक्षण के समय निर्देश दिये गये कि जनता कोषागार हाथरस से सीधे सभी अभिदान (10)-20-50/-100/-500/- 1000/-5000/- 10000/-150000/-200000/250000/- के स्टाम्प विक्री किये जायेंगे। निरीक्षण में जो व्यक्ति अपनी शारीरिक अक्षमता एवं बैंक खाते खुलवाने हेतु वरिष्ठ कोषाधिकारी से प्रयास कर खाते खुलवा कर, उनके निवास पर औपचारिकताएँ व सत्यापन अपने अधीनस्थ अधिकारियों से कराकर पेंशन प्रारम्भ करें। कोषागार के निरीक्षण में सभी पटलों का एवं कोषागार डबल लाॅक का अपर निदेशक महोदय द्वारा बारीकी से निरीक्षण किया गया। निरीक्षण उपरान्त अपर निदेशक महोदय द्वारा कोषागार के अभिलेख कार्य प्रणाली एवं साफ-सफाई पर सन्तोष व्यक्त किया गया। निर्देश दिया कि भविष्य में भी बैठने की व्यवस्था पीने के पानी की व्यवस्था स्वच्छ प्रसाधन सुविधा वरिष्ठ कोषाधिकारी अपने कोषागार की कार्य प्रणाली को इसी तरह संचालित कराते रहे। सफाई का विशेष ध्यान रखा जाए।
कोषागार के सभी पटलों का एवं कोषागार डबल लाॅक का अपर निदेशक द्वारा बारीकी से किया गया निरीक्षण